header image

दिशा से पूछें

मुझे फोन चाहिए लेकिन मम्मी पापा नहीं मान रहे!

दिशा दी, मेरे क्लास के हर बच्चे के पास फोन हैं। मुझे भी एक फोन चाहिए ताकि मैं अपने दोस्तों से जुड़ी रहूं और अपने क्लास के जरुरी काम भी कर सकूं लेकिन मेरे पैरेंट्स फोन के लिए नहीं मानते और कभी-कभी मुझे बहुत बुरा फील होता है। मैं क्या करुं आर्ना , 14, गुड़गांव।  

क्या फ़ोन ही वजह है? 

फोन ही सारी मुसीबतों की जड़ है – यह मैं नहीं कह रही पर हमारे पेरेंट्स कहते हैं ब्रो।हाहा टेंशन मत लो ब्रो।  मैं मज़ाक कर रही हूँ! पर यह ताने हम सब ने सुन रखें हैं सो मैं तुम्हे अच्छे से समझती हूँ।  

हर घर में फ़ोन का नाम लेते हे बहुत मुसीबत खड़ी हो जाती है। अगर तुम्हारे पास फोन होगा तो तुम दिनभर उसमें ही लगे रहोगी और अगर तुम फ़ोन पर नहीं हो तो भी प्रॉब्लम है – अलग तरीके से।  कोरोना के बाद से फ़ोन पर बहुत सा काम होने लगा है क्योंकि तब तो सारी पढ़ाई ऑनलाइन हो गई थी। उसके बाद तो जैसे फ़ोन एक ज़रूरी चीज़ हो गयी।  

हर टीनएजर को लगता है की उसका अपना फ़ोन होना चाहिए लेकिन पेरेंट्स को यह नहीं लगता। ऐसे में क्या करें? आओ देखते हैं ज़रा।  

शांत रहो 

मुझे पता है कि तुमने अपने तरीके से बात कर ली होगी लेकिन अब उनकी बातें भी समझने की जरुरत है। तुम्हें शांत रहने की जरुरत है क्योंकि गुस्सा होने से कुछ नहीं होने वाला। 

अपने पैरेंट्स को बताओ की हो सकता है कि तुम्हें फोन की जरुरत समय से पहले पड़ रही हो लेकिन ये तुम्हारी जरुरत है क्योंकि अब पढ़ाई में भी फोन की जरुरत होती है। तुम कुछ दायरा बना लो, जैसे – तुम सरे दिन में से कितना समय फोन को दोगी। मेरा विश्वास करो, ये आइडिया जरुर काम करेगा।

तुम उन्हें उन एप्स के बारे में भी बता सकती हो, जिसके जरिए वे तुम्हारे फोन इस्तेमाल करने की हिस्ट्री देख सकेंगे। इसके बारे में थोड़ी जानकारी इक्ट्ठा करो और विश्वास करो, इनसे बात बन जाएगी।

उनका विश्वास जीतो

उन्हें बताओ कि तुम्हें साइबर फ्रॉड के बारे में जानकारी है और तुम इंटरनेट का इस्तेमाल करते वक्त सावधान रहोगे। इससे उन्हें भी एहसास हो जाएगा कि तुम फोन का गलत इस्तेमाल नहीं करोगी। 

लेकिन याद रखो, अगर ये चीजें काम नहीं करती, तो परेशान होने की जरुरत नहीं है। उन्हें थोड़ा समय दो और उनके विश्वास को जीतने की कोशिश करो और जब तुम उनका विश्वास जीत लोगी, ती चीजें काफी आसान हो जाएगी। 

मुझे पता है कि अगर तुम्हे फ़ोन नहीं मिलता तो तुम कुछ टाइम यो बिना फोन के भी सारी चीजें पता कर लोगी इसलिए धैर्य रखो। मुझे यकीन है कि चीजें बहुत जल्द ठीक हो जाएंगी। 

अगर आपका भी कोई सवाल या डाउट है, तो हमसे पूछिए। भारत की सबसे समझदार अडल्ट,आपकी अपनी दिशा, उन सभी सवालों का जवाब देगी! उन्हें नीचे कमेंट बॉक्स में पोस्ट करें या उन्हें हमारे इंस्टा इनबॉक्स में भेजें! दिशा अपने अगले कॉलम में उनका जवाब देगी। याद रखें कि कोई भी व्यक्तिगत जानकारी यहाँ न डालें।  

disha

#दिशासेपूछें एक सलाह कॉलम है जो कि टीनबुक इंडिया की संपादकीय टीम द्वारा चलाया जाता है। कॉलम में दी गई सलाह विज्ञान पर आधारित है लेकिन सामान्य है। माता-पिता और किशोरों को विशिष्ट चिंताओं या मुद्दों के लिए किसी विशेषज्ञ से मदद लेनी चाहिए।

फोटो: शटरस्टॉक/फोटो में व्यक्ति मॉडल है और नाम बदल दिए गए हैं।  

एक टिप्पणी छोड़ें

आपकी ईमेल आईडी प्रकाशित नहीं की जाएगी। अपेक्षित स्थानों को रेखांकित कर दिया गया है *

टैग

#AskDisha #canteentalk teamwork अच्छे दोस्त चुन आकर्षण एंग्जायटी कमिंग आउट कहानीमेंटविस किशोर लड़कों का शरीर किशोरावस्था कैंटीन टॉक क्रश गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड बनाने का दबाव जीवन हमेशा के लिए बदलने वाल टीनएज टीनएज लव टीनएज वाला प्यार ट्रांसजेंडर डाइवोर डिप्रेशन तनाव दबाव दिशा से पूछें दोस्ती दोस्ती की प्रोब्लेम पहली किस का दबाव #एक्सपर्टसेपूछें पीरियड्स प्यार प्यार में धोखा बुलइंग मम्मी-पापा अलग हो रहे ह मम्मी-पापा का डाइवोर मेरे बॉयफ्रेंड ने मुझे चीट किआ यौन उत्पीड़न यौन शिक्षा यौनिकता शिक्षक यौवन रिलेशनशिप लड़कियों को अकेले बाहर जाने की अनुमति क्यों नहीं दी जाती ह लड़कों और लड़कियों के बीच अलग-अलग व्यवहार किया जाता ह लड़कों के साथ अलग-अलग व्यवहार क्यों किया जाता ह लड़कों को हर तरह से मजा क्यों करना चाहिए सभी दोस्तों की गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड सहमति ख़राब मूड