जुड़िये – टीनबुक एडवाइजरी बोर्ड (टीएबी)से
किशोरों की जरूरतों को अच्छे से समझने के लिये और टीनबुक को और बेहतर बनाने के लिए, टीनबुक ने एक एडवाइजरी बोर्ड का गठन किया हैं।
टीनबुक एडवाइजरी बोर्ड (टीएबी) किशोरों की एक ऐसी समिति है जो देश भर के किशोरों की जरूरतों का प्रतिनिधित्व करती है।
एडवाइजरी बोर्ड का योगदान हमें हमारे प्लेटफार्मों के लिये हमें उस तरह का कंटेंट बनाने में मदद करेगा जो वास्तव में किशोरों की जरूरतों को पूरा करे।
इस बोर्ड के माध्यम से, हमने युवा लोगों का एक नेटवर्क बना रहे हाउ जहां कई तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से उन्हें सशक्त बनाने और कई तरह के कौशल – जैसे की लीडरशिप, प्रेजेंटेशन, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट और कम्युनिकेशन – निखारने की ट्रेनिंग भी दी जा रही है।
बोर्ड के सदस्य, टीनबुक द्वारा तैयार की गई बैठकों /गतिविधियों /कार्यशालाओं में भाग लेते है और किशोरों की आवाज टीनबुक और उसके आगे तक पहुंचाने में मदद करते है।
13 से 19 वर्ष के आयु के किशोर हमारे बोर्ड में शामिल हैं। टीम का गठन भारत के विभिन्न हिस्सों से आये हुए आवदेन पत्रों द्वारा किया गया। बोर्ड के सदस्यों को लीडरशिप, कंटेंट लिखने और टीम वर्क जैसे कई कौशल सीखने और अनुभव लेने का मौका मिल रहा है जो उन्हें भावी जीवन और करियर अवसरों में मदद करेगा।
इन छह महीनों के दौरान, किशोरों को बोर्ड से जुड़ी गतिविधियों पर लगभग दो सप्ताह तक का समय बिताने की आवश्यकता होती है और इनकी डेट्स स्कूल कैलेंडर को ध्यान में रख तय की जाती है।
पहला टीनबुक एडवाइजरी बोर्ड (टैब) सेशन 7 मई ‘२३ से दिसंबर ‘२३ तक चला जिसमें कुल 7 सेशन शामिल थे।
अगले बोर्ड की आवेदन प्रक्रिया अब शुरू हो चुकी है । अधिक जानकारी के लिए हमें teenbok@devcons.org पर लिखें या हमें फेसबुक या इंस्टाग्राम पर एक संदेश भेजें।
इस पेज पर टीएबी के नियमित अपडेट शेयर किए जाएंगे। तो जुड़े रहियेगा!