दिशा, क्या मुझे टैटू बनवाना चाहिए?
दिशा, क्या मुझे टैटू बनवाना चाहिए? मेरे माँ-पापा घबरा जाएँगे लेकिन मेरा बहुत मन है। वासु, 15, गुरुग्राम।
बहुत बड़ा फैसला
अरे वासु। तो सबसे पहले तो भाई तुम्हें इस समय मुझसे ज़्यादा कोई नहीं समझ सकता। जब मैं तुम्हारी उम्र के आस पास थी तो मैं भी पूरी शिद्दत से टैटू बनवाना चाहती थी। मैंने तो सब प्लान भी कर लिया था। डिज़ाइन से ले कर उसकी जगह तक (पिनट्रस्ट है ना ब्रो!), ब्रो सब कुछ। पर फिर मैंने अपनी मम्मा से इस बारे में बात करने की कोशिश की और आगे तो आप शायद समझ ही गए होंगे।
पर पुष्पा ‘आई हेट टीयर्स’, तो जब मैंने इस बारे में ध्यान से सोचा तब मुझे समझ आया कि उनकी बातें काफी सही थी बॉस! सबसे पहले तो टैटू बनवाना एक बहुत बड़ा फैसला है। भाई ये एक बार हो गया तो बस हो गया। उसके बाद ये हमेशा के लिए रहेगा।
और क्या तुम इतनी जल्दी इतना बड़ा फैसला लेने के लिए तैयार हो? मेरा मतलब है, कहीं तुम्हे ये बाद में पसंद नहीं आया तो? हम सभी ने बड़े बड़े स्टार्स के टैटू खराब होते देखे हैं। और हम तुम्हारे लिए तो ऐसा नहीं चाहते, हैना? इसलिए मैं तो कहूँगी कि तुम इस बारे में अच्छे से और ध्यान लगा कर सोचो और फिर एक निर्णय पर आओ कि तुम्हे ये करना है या नहीं।
रिसर्च और बात-चीत
इसके बाद हम चलते हैं अगली चेतावनी पर। जो किसी के भी दिमाग में सबसे पहले आएगी, दर्द। और इसे बिलकुल भी मज़ाक में मत लेना। ये बहुत ज़्यादा दर्दनाक हो सकता है। और ये तुम्हे इसलिए पता होना चाहिए क्योंकि इसकी वजह से अधूरे टैटू का भी खतरा हो सकता है। और दर्द से बुरी शायद एक यही चीज़ होगी कि तुम एक अधूरे टैटू के साथ घर जाओ, है ना? ओह और इन्फेक्शन भी, उफ़!
और सच कहूँ तो मै तुम्हे ऐसी बहुत सारी चीज़ें बोल कर डरा सकती हूँ, जैसे आगे चल कर नौकरी को लेकर और तो और सेना में भी इसके लिए कई नियम होते है। तो अगर तुम आगे चलकर सेना में जाना चाहते हो तो तुम्हें इस बारे में खूब सारा ज्ञान बटोरना होगा!
और इतना सारा सोचने के बाद बारी आती है इसके बारे में बहुत सारी जानकारी इखट्टा करने की। इसके बारे में एक अच्छा-बुरा की लिस्ट बनाओ। उन लोगों से बात करो जो टैटू करा चुके हैं और उनकी बात सुनो क्योंकि उनका टैटू गवाह है कि वो इस बारे में तुम्हे अच्छे से समझा पाएँगे।
मंज़ूरी है ज़रूरी
लेकिन हाँ, मैं जानती हूँ कि तुम इसमें से कई सारी चीज़ें पहले से सोच चुके होगे। तो अगर ये सब पढ़ कर भी, तुम्हे यकीन है तुम ये करना चाहते हो तो अपने माँ-पापा को मनाने की कोशिश करो। क्योंकि अभी तुम 18 साल के नहीं हुए हो, उनसे पूछना ज़रूरी है।
उन्हें समझाओ की तुमने इस बारे में अच्छे से सोचा है और तुम चाहो तो उन्हें अपनी लिस्ट भी दिखा सकते हो। उन्हें यकीन दिलाओ की तुम इसके लिए तैयार हो और सोच समझकर ही ये निर्णय ले रहे हो।
तो मेरी सलाह यही है कि इस बारे में सोचो समझो और फिर ही कोई पक्का फैसला करो। क्योंकि ये कोई छोटी-मोती चीज़ नहीं है और मैं नहीं चाहती कि तुम बाद में इसको लेकर कोई पछतावा महसूस करो।
तो बालक थोड़ा सा सब्र, शायद पूरा 18 साल के होने तक और नहीं तो एक-दो साल और अगर तुम्हारा मन ना बदले तो अपने माँ-पापा के आशीर्वाद के साथ टैटू ट्रेन पर सवार हो जाओ।
अगर आपका भी कोई सवाल या डाउट है, तो हमसे पूछिए। भारत की सबसे समझदार अडल्ट,आपकी अपनी दिशा, उन सभी सवालों का जवाब देगी! उन्हें नीचे कमेंट बॉक्स में पोस्ट करें या उन्हें हमारे इंस्टा इनबॉक्स में भेजें! दिशा अपने अगले कॉलम में उनका जवाब देगी। याद रखें कि कोई भी व्यक्तिगत जानकारी यहाँ न डालें। और दिशा YouTube पर चेक करना मत भूलना, एक दम एक्शन में!
#दिशासेपूछें एक सलाह कॉलम है जो कि टीनबुक इंडिया की संपादकीय टीम द्वारा चलाया जाता है। कॉलम में दी गई सलाह विज्ञान पर आधारित है लेकिन सामान्य है। माता-पिता और किशोरों को विशिष्ट चिंताओं या मुद्दों के लिए किसी विशेषज्ञ से मदद लेनी चाहिए।