header image

दिशा से पूछें

कॉलेज में नए दोस्त कैसे बनाऊं

सारांश – हेलो दिशा, मैं अब कॉलेज जाने की तैयारी कर रही हूं और मैं चाहती हूं कि कॉलेज में भी मेरे अच्छे दोस्त बने ताकि मैं उनके साथ इज्वॉय कर सकूं। मेरी हेल्प करो, अहाना, 18 पुणे।

 

 

मेरी प्यारी अहाना – कॉलेज की नयी नवेली सपनों दुनिया में तुम्हारा स्वागत है। एक स्टूडेंट की लाइफ में स्कूल छोड़ने के बाद कॉलेज शुरु होना किसी एडवेंचर से कम नहीं होता है! पहले तो हम बहुत नर्वस होते हैं कि कैसे नयी जगह पर नये दोस्त बनाएंगे लेकिन तुम बिल्कुल चिंता मत करो। मैं हूँ न! 

सोचो कि कॉलेज एक बड़ा प्ले ग्राउंड है, जहां तुम रोज कुछ नया कर सकती हो। जैसे नया कुछ सीखना और नये दोस्त बनाना लेकिन कुछ भी नया शुरु करने से पहले रिलैक्स करना जरुरी होता है। तो तैयार हो? 

दोस्ताना व्यवहार रखो

याद रखो कि केवल तुम ही नहीं हो, जिसे नये दोस्त बनाने हैं बल्कि वहां बाकी लोग भी नये हैं। तो तुम जिस किसी से भी मिलो. एकदम कांफिडेंट होकर मिलो ताकि तुम्हारा पहला इम्प्रेशन अच्छा हो और हां परेशान तो बिल्कुल नहीं होना है।

यह तरीका तुम्हें नये लोगों से मिलने में मदद करेगा। अपने चेहरे पर एक मुस्कान रखो, दोस्ताना व्यवहार रखो और हां अपनी स्पेशल स्किल को सामने रखो।

और ऐसे लोगों के आसपास रहो, जो वाकई में खुशमिजाज हो क्योंकि तुम्हें इससे पॉजिटीव एनर्जी मिलेगी।

बातचीत शुरू करो

दोस्ती करना इतना भी आसान नहीं होता इसलिए थोड़ी तो मेहनत करनी पड़ेगी। जैसे- हेल्लो बोलो, अपने सब्जेट के बारे में जानकारी इकट्ठी करो और अपने विचार शेयर करो। नीचे कुछ उदाहरण हैं: 

  • क्लास में : हेलो! आज की क्लास काफी अच्छी थी ना? और सबसे अच्छी बात तो ये कि कॉलेज में होमवर्क की भी टेंशन नहीं होती
  • कैंटीन में : हेलो! अच्छा ये बताओ इस कैंटीन में खाने के लिए बेस्ट क्या रहेगा? समोसा या सैंडविच? 
  • लाइब्रेरी में : स्कूल में लाइब्रेरी पीरियड मुझे बहुत पसंद था। क्या ये तुम्हारे स्कूल में भी होता था?
  • कॉलेज इवेंट में :  ये सब देख के स्कूल के एनुअल डे की याद आगई, हैना? वैसे तुम कौनसे स्कूल से हो?
  • कॉलेज के पार्क में : कॉलेज आके धुप में बैठने का अलग ही फन है। स्कूल में तो ये करने के बारे में सोच भी नहीं सकते थे!

ज़्यादातर लोग दोस्त बनाने के लिए उतने ही उत्सुक होते हैं, लेकिन हो सकता है कि वे पहले कदम उठाने के लिए किसी और का इंतज़ार कर रहे हों।

क्लब और एक्टिविटी को ज्वाइन करो

कॉलेज में होने वाली एक्टिविटी और क्लब दोस्त बनाने का बहुत अच्छा तरीका है। जैसे- ड्रामा क्लब, स्पोर्ट्स क्लब, या कोई हॉबी वाला क्लब। तुम इन्हें ज्वाइन कर सकती हो ताकि तुम अपने जैसे लोगों से मिल सको और दोस्ती बना सको।

सोशल इवेंट्स में शामिल हो

कॉलेज केवल बुक्स और पढ़ाई के बारे में नहीं है बल्कि ये हमारे अंदर सोशल कल्चर भी डेवलप करता है। तो तुम भी ओरिएंटेशन, पार्टियों और इवेंट्स में भाग लो क्योंकि इन्हें घुलने-मिलने और रिलेशन बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है, और ये बहुत मज़ेदार भी हैं।

अपनी फेवरेट बनो

तुम जैसी हो, वैसी ही रहो। किसी को कॉपी करने के कोशिश मत करो। 

अगर तुम्हारे अंदर कोई युनिकनेस है, तो उसे सामने लाने की कोशिश करो ताकि तुम्हारे साथ वैसे लोग शामिल हो सकें, जिनके इंटरेस्ट तुमसे मिलते हैं। साथ ही क्लास में होने वाले डिस्कसन में भाग लो, अपने विचार रखो ताकि तुम्हें बाकी लोगों की राय भी जानने को मिल सके।

यदि तुमको कुछ अलग तरह का फैशन करना/कपड़े पहनना अच्छा लगता है, तो इसको किसी और को देख के बदलो मत। तुम्हारे कपड़े या बालों के स्टाइल को देख क्र बहुत  से लोग तुम से बात करने के बारे मैं सोच सकते हैं। यदि तुम्हारा कोई फेवरेट सब्जेक्ट है – जैसे की हिस्ट्री, मैथ्स या फिर सोशियोलॉजी – तो इन सब्जेक्ट्स के पीरियड्स में क्लास में बात करो, टीचर के सवालों का जवाब दो।  

सुनो और भाग लो

बातचीत के दौरान एक अच्छे लिसनर की तरह लोगों की बातों को सुनो। ये जानने की कोशिश करो, कि बाकी लोग किस बारे में बात कर रहे हैं। तुम भी शामिल हो जाओ, और सवाल पूछो, डिसक्सन में शामिल हो ताकि तुम्हारे विचार के बारे में लोगों को भी पता हो सके और वे भी तुम्हें जान सकें। इससे तुम अच्छे कनेक्शन बनाने में सफल हो पाओगे।

रिजेक्शन से मत डरो

ये भी याद रखो कि हर बातचीत और दोस्ती की पहल अच्छी ही होगी, ऐसा बिल्कुल नहीं है क्योंकि कभी-कभी परिस्थिति हमारे अनुसार नहीं भी हो सकती है। तो इस बारे में परेशान होने की जरुरत नहीं है। हो सकता है कि कोई तुम्हारी बात सुनते-सुनते वहां से चला जाए, इसलिए इसे दिल पर लेने की जरुरत नहीं है। 

ये कुछ खास पल तुम्हें हमेशा याद रहेंगे इसलिए अपने कॉलेज लाइफ को एक्साइटिंग बनाने के बारे में जरुर सोचना। साथ ही किसी भी काम को करने में खुद पर कांफिडेंट रहना ताकि तुम किसी के साथ बात करो या दोस्ती करो, तो एकदम सही रहो। हो सकता है कि कुछ लोगों के साथ की गई दोस्ती लंबी चले और कुछ दोस्ती जल्द खत्म हो जाए। हमेशा ये गाना गाओ- यारो, ये दोस्ती बड़ी ही हसीन है…

अपना टाइम लो

दोस्त बनाना एक दिन का काम नहीं है – धीरे धीरे होगा! इसलिए जल्दीबाजी मत रहो। अपने आप को बिल्कुल वैसा ही रखो- जैसी तुम हो। कोई दिखावा की जरुरत भी नहीं है। ऐसे ही मैंने भी किया था इसलिए आज ये मंत्र दे रही हूँ ! आल द बेस्ट! 

#दिशासेपूछें एक सलाह कॉलम है जो कि टीनबुक इंडिया की संपादकीय टीम द्वारा चलाया जाता है। कॉलम में दी गई सलाह विज्ञान पर आधारित है लेकिन सामान्य है। माता-पिता और किशोरों को विशिष्ट चिंताओं या मुद्दों के लिए किसी विशेषज्ञ से मदद लेनी चाहिए।

इसके बारे में और जानने के लिए नीचे दिय गया वीडियो ज़रूर देखें :

एक टिप्पणी छोड़ें

आपकी ईमेल आईडी प्रकाशित नहीं की जाएगी। अपेक्षित स्थानों को रेखांकित कर दिया गया है *

टैग

#AskDisha #canteentalk exam pressure safety stress अच्छे दोस्त चुन आकर्षण एंग्जायटी कमिंग आउट कहानीमेंटविस किशोर लड़कों का शरीर किशोरावस्था कैंटीन टॉक क्रश गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड बनाने का दबाव जीवन हमेशा के लिए बदलने वाल टीनएज टीनएज लव टीनएज वाला प्यार ट्रांसजेंडर डाइवोर डिप्रेशन तनाव दर्दनाक पीरियड्स दिशा से पूछें दोस्ती दोस्ती की प्रोब्लेम परीक पहली किस का दबाव #एक्सपर्टसेपूछें पीरियड्स पीरियड्स में दर पीरियड्स में दर्द के कारण प्यार प्यार में धोखा प्रेशर बुलइंग मम्मी-पापा अलग हो रहे ह मम्मी-पापा का डाइवोर मेरे बॉयफ्रेंड ने मुझे चीट किआ यौन उत्पीड़न यौवन रिलेशनशिप सभी दोस्तों की गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड सहमति ख़राब मूड