कोई इसके बारे में बात क्यों नहीं करता?
काव्या को पांच साल लगे गए ये समझने में की टीनएज में महसूस की गयी उन भावनाओं में कुछ भी गलत नहीं था! ऐसी भावनायें जिनकी वजह से पहले उसे बहुत ग्लानि और शर्म का एहसास हुआ था। क्या थी वो भावनाएं और कोई इन सब चीज़ों के बारे में बात क्यों नहीं करता? काव्या ने टीनबुक से अपनी डायरी के (पांच वर्षों के अंतराल में लिखे) तीन पन्ने शेयर किये।
फोटो: शटरस्टॉक / इलाक्षी क्रिएटिव बिजनेस / फोटो में व्यक्ति एक मॉडल है।
दिनांक: 20 जनवरी 2016
प्रिय डायरी,
मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं 13 साल की हो गई हूँ। एक टीनएजर! मैं इतनी अलग दिखने लगी हूँ, मेरे पीरियड्स भी शुरू हो गए हैं और तो और मेरे ब्रेस्ट भी बढ़ने लगे हैं। मेरे बगल में बाल आने लगे हैं और हाँ वो भद्दे पिम्पल्स भी!
और मुझे तुम्हे एक और बात बतानी है, मुझे ध्रुव बहुत अच्छा लगता है। उसे देख कर मेरे पेट में कुछ कुछ होने लगता है। क्या ये नॉर्मल है?
दिनांक: 29 अप्रैल 2019
प्रिय डायरी,
मैं आज दोपहर मैं नेटफ्लिक्स पर एक टीन सीरीज़ देख रही थी। उसमे कुछ रोमांटिक सीन देख कर मुझे अपने शरीर में कुछ अजीब सा महसूस हुआ।
फिर उनमे से एक किरदार ने “सेक्सुअल इच्छाओं” के बारे में बात की। मुझे कुछ समझ नहीं आया तो मैंने उन शब्दों को गूगल किया और उनके बारे में पढ़ा।
गूगल पर आये जवाबों को देखकर मुझे अपनी आँखों पर विश्वास नहीं हुआ! उसमे लिखा था कि सेक्सुअल इच्छाएं सेक्स से संबंधित चीजों के प्रति रुचि, इच्छा या झुकाव को दर्शाती हैं। हे भगवान! अब मैं क्या करूँ!
क्या मुझे इस बारे में किसके साथ बात करनी चाहिए? माँ के साथ तो बिलकुल नहीं! वह मेरे बारे में क्या सोचेंगी? ये तो पीरियड के बारे में बात करने से कहीं ज्यादा मुश्किल है! मुझे बहुत बुरा लग कर रहा हैं। डर भी लग रहा है।
शायद मुझे इस सब को अनदेखा कर देना चाहिए।
दिनांक: 22-3-2021
प्रिय डायरी,
आज मैं अवनि के घर गई था। हमने बहुत गपशप की! उसने मुझे बताया कि उसने एक सीनियर को किस किया! उसका पहला किस! जब मैंने उससे इस भावना को समझाने के लिए कहा, तो उसने कहा कि उसे बहुत अच्छा महसूस हुआ, मानो शरीर में कुछ दौड़ सा गया हो!
तो ऐसी फीलिंग्स (या सेक्सुअल फीलिंग्स, जैसा कि Google इसे कहता है) नार्मल है! अवनि ने मुझे बताया कि हमारे और भी बहुत से दोस्त भी ऐसा ही महसूस करते हैं। और मुझे ये सुन कर सच में बहुत राहत महसूस हुई। मुझे एहसास हुआ कि मै भी नॉर्मल हूँ।
फोटो: शटरस्टॉक / इलाक्षी क्रिएटिव बिजनेस / फोटो में व्यक्ति एक मॉडल है।
गोपनीयता का ध्यान रखते हुए नाम बदल दिए गए हैं और फोटो में मॉडल् है।
क्या आप अपनी भावनाओं को टीनबुक के साथ साझा करना चाहेंगे? अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में भेजें! याद रखें, कोई भी व्यक्तिगत जानकारी कमेंट बॉक्स में न डालें।