header image

मेरी डायरी

हाइट बढ़ाने की दवा खाई… और फिर जो हुआ, वो मैं कभी नहीं भूल पाई!

सौम्या ने टीनबुक से शेयर किया कि कैसे लोगों की बातों में आकर उसने हाइट बढ़ाने की दवाइयाँ खा लीं। लेकिन जब तबीयत बिगड़ने लगी, तब समझ आया – खुद से प्यार करना सबसे ज़रूरी है।

जब मेरे साथ बहुत बुरी चीजें होने लगीं, तब मुझे समझ आया कि सोसाइटी के ढांचे में ढलने की जरूरत नहीं है बल्कि खुद की फेवरेट बनना ज्यादा जरूरी है।  कुछ दिन पहले जब मैं मेट्रो से ऑफिस से घर जा रही थी, तो मैंने एक लड़की को यह कहते सुना कि वह अपनी स्किन कलर को लेकर परेशान है और इसके लिए वह कुछ नए प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करना चाहती है। यह सुनकर मुझे अपना बचपन याद आ गया।

मेरी हाइट 4 फुट से थोड़ी सी ही ज्यादा है, और इस वजह से मेरे घर वाले हमेशा चिंता करते थे कि मेरी शादी कैसे होगी। फिर मेरी आंखों पर चश्मा भी चढ़ गया, तो अब यह एक और परेशानी बन गई। मुझे ‘चश्मिश’ कहकर लोग मजाक उड़ाते थे। मेरे घर वाले भी कभी-कभी मुझे यही बोलते थे, और कई और नाम भी दे दिए थे, जिन्हें मैं यहां बता भी नहीं सकती। 

छोटी हाइट और लोगों की टेंशन

सबका ध्यान सिर्फ मेरी हाइट पर ही रहता था। मुझे याद है कि मेरे रिश्तेदार की एक बेटी की भी हाइट छोटी थी, जिस वजह से उनकी शादी में काफी दिक्कतें आ रही थीं। तो उनके घर वालों ने इंटरनेट से देख कर उन्हें हाइट बढ़ाने की दवाइयां देना शुरू कर दिया। और उनकी देखा-देखि में मेरे घर वालों ने मुझे भी वही दवाइयां देना शुरू कर दिया, ताकि मेरी हाइट भी बढ़ जाए।

अब तक मै सबके तानों और मज़ाक से इतना परेशान हो चुकी थी कि मैंने बिना सोचे समझे, बिना किसी डॉक्टर की सलाह लिए ही ये दवाइयाँ लेना शुरू कर दिया। एक हफ्ते तक बस यही सोच के दवाई खाती रही कि शायद इससे मेरी हाइट बढ़ जाएगी। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।

दवाइयों के साइड इफैक्ट्स

मेरी हाइट तो वैसी की वैसी रही, लेकिन उन दवाइयों का मेरे शरीर पर बुरा असर दिखने लगा। मेरी ब्रेस्ट से चिपचिपा लिक्विड निकलने लगा और कुछ हफ्तों बाद मुझे मेरे पहले पीरियड्स भी आ गए, जो कि अपने समय से पहले थे। ये सब देख कर तो मै और भी डर गई।

धीरे धीरे मुझे बिस्तर से उठने में भी बहुत मुश्किल होने लगी। खाना खाने का मन नहीं करता था, और मैं बहुत चिड़चिड़ी हो गई थी। मुझे समझ में नहीं आ रहा था कि ये सब क्या हो रहा है। फिर मेरी मम्मी ने मुझे डॉक्टर को दिखाया। डॉक्टर ने पूछा कि क्या मैंने हाल ही में कोई नई दवाई लेनी शुरू की है? मम्मी ने दवाइयों के बारे में बताया और डॉक्टर ने कहा कि ये दवाइयां मेरे शरीर पर बुरा असर दाल रही हैं। डॉक्टर ने मुझे वो दवाइयाँ लेने से सख्त मना कर दिया।

शरीर के साथ खिलवाड़

तब मुझे समझ में आया कि किसी को भी अपने शरीर के साथ इतना खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। हां, मेरी हाइट कम है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मुझे खुद को बदलने की कोशिश करनी चाहिए। मुझे अब समझ आ गया कि खुद को पसंद करना और अपनी असली खूबसूरती को अपनाना सबसे ज़रूरी है। मुझे किसी और के हिसाब से खुद को बदलने की जरूरत नहीं है।

अब मैं अपनी हाइट, अपनी आंखों के चश्मे और अपने शरीर को बिना किसी परेशानी के स्वीकार करती हूं। मुझे खुद पर गर्व है कि मैं जैसी हूं, वैसी ही खूबसूरत हूं।

क्या आप अपनी भावनाओं को टीनबुक के साथ साझा करना चाहेंगे? अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में भेजें! याद रखें, कोई भी व्यक्तिगत जानकारी कमेंट बॉक्स में न डालें।

एक टिप्पणी छोड़ें

आपकी ईमेल आईडी प्रकाशित नहीं की जाएगी। अपेक्षित स्थानों को रेखांकित कर दिया गया है *

टैग

#AskDisha #canteentalk exam pressure safety stress अच्छे दोस्त चुन आकर्षण एंग्जायटी कमिंग आउट कहानीमेंटविस किशोर लड़कों का शरीर किशोरावस्था कैंटीन टॉक क्रश गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड बनाने का दबाव जीवन हमेशा के लिए बदलने वाल टीनएज टीनएज लव टीनएज वाला प्यार ट्रांसजेंडर डाइवोर डिप्रेशन तनाव दिशा से पूछें दोस्ती दोस्ती की प्रोब्लेम परीक पहली किस का दबाव #एक्सपर्टसेपूछें पीरियड्स प्यार प्यार में धोखा बुलइंग मम्मी-पापा अलग हो रहे ह मम्मी-पापा का डाइवोर मेरे बॉयफ्रेंड ने मुझे चीट किआ यौन उत्पीड़न यौवन रिलेशनशिप लड़कियों को अकेले बाहर जाने की अनुमति क्यों नहीं दी जाती ह लड़कों और लड़कियों के बीच अलग-अलग व्यवहार किया जाता ह लड़कों के साथ अलग-अलग व्यवहार क्यों किया जाता ह लड़कों को हर तरह से मजा क्यों करना चाहिए सभी दोस्तों की गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड सहमति ख़राब मूड