header image

मेरी डायरी

क्या सुमन और उसका ब्वॉयफ्रेंड ‘वो’ करने के लिए तैयार हैं?

निशा की बेस्ट फ्रेंड सुमन अपने ब्वॉय फ्रेंड के साथ इंटीमेट होने वाली है और यह बात को लेकर निशा परेशान है। निशा के मन में सवाल है कि क्या 18 साल के होते ही हम ऐसे डिसीजन लेने के लिए तैयार हो जाते हैं? निशा ने अपनी बातें डॉयरी में लिखी हैं और टीनबुक के साथ शेयर किया है।

 

 

ओ डॉयरी,

तुम्हें सुमन याद है? आज उसने मुझसे कहा कि वो अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ वो करने वाली है (अरे यार, समझो.. वो मतलब.. सेक्स) लेकिन मुझे लगा कि वो अभी इस बारे में श्योर नहीं है लेकिन वो कोई कैसे जानें कि वो अभी सेक्स के लिए तैयार है या नहीं?

मुझे याद है कि मैंने इंटरनेट पर एक वीडियो देखा था, जो सेक्स से जुड़े कुछ लॉ के बारे में बता रहेथे। जैसे- 18 साल से कम उम्र के लोग सेक्स को लेकर कंसेंट (सहमति) नहीं दे सकते लेकिन 18 साल के हो गए तो इसका यह भी मतलब नहीं होता ना कि अब आप सेक्स के लिए तैयार हैं? इसका तो मतलब यही है ना कि अगर आप किसी उम्र के हो गए, तो आपको सब पता थोड़ी ना हो सकता है।

सेक्स का मतलब सिर्फ बेबी ना करना, सेक्सुअली ट्रांसमिटेड बीमारियों (यौन संचालित रोग), जैसे – हर्पिस, एचआईवी या एचपीवी से बचना थोड़े ही होता है।

और इमोशनल पार्ट का क्या? जैसे तुम्हें कैसे पता चलेगा कि तुम सेक्स करने के लिए मानसिक तौर पर तैयार हो? इसका कोई आसान सा जवाब तो है नहीं लेकिन इसका जवाब देना भी मुश्किल है क्योंकि तुम्हें खुद से पूछना पड़ेगा ना कि तुम सेक्स के लिए तैयार हो या नहीं।

कल मैंने सुमन से कुछ सवाल पूछें।

“क्या तुम और तुम्हारा पार्टनर इसके लिए सच में तैयार हो?”

“क्या तुम और तुम्हारा पार्टनर उन सब चीजों के लिए तैयार हो, जो सेक्स करने के बाद हो सकती है?”

मैंने पूछा कि क्या उसे यकीन है कि उसका बॉयफ्रेंड उसकी सीमाओं का सम्मान करेगा और क्या तुम दोनों सही में एक साथ यह कदम उठाने के लिए तैयार हो?”

सुमन ने मुझसे कहा है कि वो इस बारे में सोचेगी। मैंने उससे कहा है कि अगर उसे लगता है कि वो इसके लिए तैयार नहीं है, तो भी तो ओके है ना। अगर वो इसके लिए तैयार है, तो उसे अपने ब्वॉयफ्रेंड से खुलकर बात करनी चाहिए। और उसके पास मैं तो हूं ही, वो मुझसे कभी भी बात कर सकती है।

और मैंने उसके साथ मेरे प्यारे फ्रेंच फ्राइज (FRIES) नाम की एक शायरी भी शेयर की है, ताकि उसे कंसेंट का मतलब समझा सकूं।

F – फ्री मन से हां करना मतलब कि बिना किसी प्रेशर के, ये तुम्हारी च्वाइस है।

R – रिवर्सेबल – मतलब मन बदल सकते हो – जब मन ना करें, तो मना कर देना।

I – इन्फोर्मेड – यानि सेक्स से पहले सेक्स से जुड़ी सारी बातें पता होनी चाहिए।

E – उत्साहित ( Enthusiastic) होना, मतलब कि तुम दोनों सेक्स के लिए तैयार हो।

S – स्पेसिफिक – सेक्स को लेकर क्लीयर होना कि तुम इसके लिए अब तैयार हो।

खैर, मैंने उसे बहुत सारी जानकारी दे दी है। उम्मीद है कि वो एक सही डिसीजन लेगी।

गुडनाइट डॉयरी

निशा के बारे में और जानने के लिए यहां क्लिक करें. 

इसके बारे में और जानने के लिए नीचे दिय गया वीडियो ज़रूर देखें : 

एक टिप्पणी छोड़ें

आपकी ईमेल आईडी प्रकाशित नहीं की जाएगी। अपेक्षित स्थानों को रेखांकित कर दिया गया है *

टैग

#AskDisha #canteentalk exam pressure safety stress अच्छे दोस्त चुन एंग्जायटी कमिंग आउट कहानीमेंटविस किशोर लड़कों का शरीर किशोरावस्था कैंटीन टॉक क्रश गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड बनाने का दबाव जीवन हमेशा के लिए बदलने वाल टीनएज टीनएज लव टीनएज वाला प्यार ट्रांसजेंडर डाइवोर डिप्रेशन तनाव दर्दनाक पीरियड्स दिशा से पूछें दोस्ती दोस्ती की प्रोब्लेम परीक पहली किस का दबाव #एक्सपर्टसेपूछें पीरियड्स पीरियड्स में दर पीरियड्स में दर्द के कारण प्यार में धोखा प्रेशर बुलइंग मम्मी-पापा अलग हो रहे ह मम्मी-पापा का डाइवोर माहवारी में दर माहवारी में दर्द के घरेलु उपचार मेरे बॉयफ्रेंड ने मुझे चीट किआ यौन उत्पीड़न यौवन रिलेशनशिप सभी दोस्तों की गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड सहमति ख़राब मूड