मुझे लगा कि मैं हार गई, पर मैंने कर दिखाया!
अनाया (16) का सपना तब टूट गया जब उसकी तबियत खराब होने की वजह से वह एक ज़रूरी ऑडिशन नहीं दे पाई। सर्जरी और लम्बे इलाज के बाद, उसने डांस छोड़ने का सोच लिया था। लेकिन अपने परिवार के सहारे, उसने फिर से हिम्मत जुटाई और अब उसे अपनी सपनों की यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिल गया है। अनाया अपनी ये कहानी डायरी के ज़रिए TeenBook के साथ साझा कर रही है। चलिए पढ़ते हैं!
डियर डायरी,
पता है आज क्या हुआ! आज सुबह मुझे एक ईमेल आया, और जैसे ही मैंने उसे खोला, मेरी आँखों में आंसू आ गए। मेरा नार्थ कैरोलिना यूनिवर्सिटी में एडमिशन कन्फर्म हो गया – ये वही अमेरिकन डांस यूनिवर्सिटी है जिसका मैंने हमेशा सपना देखा था!
क्या सपने कभी सच होंगे?
मेरे दिमाग में आज की जगह पुराने दिन याद आ गए। मुझे वो ऑडिशन याद आया जब मैं एक इंटरनेशनल इवेंट में लीड रोल के लिए कोशिश कर रही थी। तभी अचानक मेरे पेट और छाती में ऐसा लगा जैसे सैकड़ों सुइयाँ चुभ रही हों। ऐसा लगा जैसे किसी ने मेरे मुँह पर प्लास्टिक बैग डाल दिया हो और मैं सांस नहीं ले पा रही थी। मैं ज़मीन पर गिर गई, और ऐसा लगा जैसे मेरे गले में एक बड़ा छेद हो गया हो, जो दूर से भी दिख रहा होगा।
मैंने दर्द कम करने की उम्मीद में अपने पेट को जोर से पकड़ा, लेकिन कुछ भी मदद नहीं कर रहा था। मुझे लगा कि मैं मरने वाली हूँ। बहुत लंबे समय के बाद, मुझे अपने हाथ-पैरों में हल्का-हल्का अहसास होने लगा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। उस दिन मेरी तबियत खराब होने की वजह से मैं अपना ऑडिशन मिस कर चुकी थी।
आखिरकार, सारे रोल बांट दिए गए थे, और मैं बाहर हो गई थी। एमरजेंसी सर्जरी में पता चला कि मेरे गॉल ब्लैडर में पथरी थी। अगले कुछ महीने शारीरिक और मानसिक रूप से बहुत कठिन थे। मेडिकल रेस्ट्रीक्शन की वजह से मेरी डांसिंग बिल्कुल खत्म हो गई थी। मेरी फ्लेक्सिबिलिटी, स्ट्रेंथ और स्टैमिना पर भी इसका बुरा असर पड़ा था।
परिवार का सपोर्ट
अगर मेरे परिवार और दोस्तों का सपोर्ट नहीं होता, तो शायद मैंने डांस में करियर बनाने की कोशिश ही छोड़ दी होती। अपने ड्रीम रोल से रिजेक्ट होने और इतने सारे क्लास मिस करने के बाद, मेरा मनोबल बहुत गिर चुका था। मैं तो लगभग हार मानने वाली थी। लेकिन जब मैंने अपने पैरेंट्स से बात की, तो समझ में आया कि हार मानना ऑप्शन नहीं है।
मेरे डैड कभी भी मेरे पास आकर भंगड़ा करने लगते थे – वही एक डांस मूव था जो उन्हें आता था! हम दोनों हर दिन 15 मिनट मेडिटेशन करते थे, जिससे मुझे बैलेंस महसूस होने लगा। और उनके साथ टेबल टेनिस खेलने में तो अलग ही मज़ा था!
मेरी मम्मी दिन में कई बार अचानक आकर मुझे पॉजिटिव बातें कहती थीं। हम दोनों मिलकर केक बनाते थे, पज़ल्स सॉल्व करते थे और कॉमेडी शोज़ देखते थे, जिससे मेरा ध्यान थोड़ा हट जाता था। हर दिन मम्मी के साथ पूजा करने से मन को शांति मिलती थी।
पॉजिटिव रहना
इस बीच हम लोग जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क भी गए और वो तो एकदम कमाल का अनुभव था! मेरे दोस्त भी मुझसे मिलने आते थे, मेरी सोते वक्त की बेकार सी फोटोज़ खींचते थे और मुझे शर्मिंदा करने के लिए अजीबोगरीब हरकतें करते थे, जैसे कंबल ओढ़कर बच्चों को डराने की कोशिश करना!
जैसे-जैसे मेरी मानसिक स्थिति बेहतर हुई, मैंने अपनी शारीरिक सेहत पर भी ध्यान देना शुरू किया। मैंने लिख लिया कि मुझे क्या-क्या सुधारना है और कैसे करना है। ताकत और फ्लेक्सिबिलिटी वापस पाने के लिए मैंने पहले हल्के योग से शुरुआत की और धीरे-धीरे कठिन ट्रेनिंग तक गई। मैंने इस बात का ध्यान रखा कि खुद को ज्यादा न थकाऊं और अपने शरीर की सुनूं। दर्द मेरी कमजोरी नहीं था, उसने मुझे लड़ना सिखाया।
नए अवसर
रिजेक्शन ने सिर्फ फेलियर से निपटना ही नहीं सिखाया, बल्कि ये भी समझाया कि रिजेक्शन का मतलब कभी-कभी नई दिशा भी हो सकता है। तभी मैंने डांस में मेजर करने के लिए यूनिवर्सिटीज़ में अप्लाई करने का फैसला किया, जो मैं शायद ऑडिशन क्लियर होने पर नहीं करती। जब एक दरवाज़ा बंद होता है, तो दूसरा खुल जाता है।
जब मैं इस सारी यादों में खोई हुई थी, तब मुझे एहसास हुआ कि ज़िंदगी में जो भी होता है, वो किसी वजह से होता है। मुझे खुद पर गर्व महसूस हुआ और मैं बहुत आभारी महसूस कर रही थी, चाहे वो अच्छी चीज़ें हों या बुरी। अपने सपनों के पीछे भागने के लिए पॉजिटिव रहना बहुत ज़रूरी है, और मैं बहुत खुश हूँ कि मैंने हार नहीं मानी।